भाई की मेहंदी में पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा, मनारा ने यूं दिए पोज, देखें फोटोज
Antima Pal
2025/02/05 23:36:29 IST
बहन मिताली संग पहुंचीं मनारा चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा की कजन मनारा सिद्धार्थ की मेहंदी सेरेमनी में अपनी बहन मिताली हांडा के साथ पहुंचीं.
Credit: social mediaयेलो कलर में मिताली हांडा का लुक वायरल
मिताली हांडा येलो कलर के डिजाइनर आउफिट में दिखाई दीं.
Credit: social mediaहोने वाली दुल्हनिया ने की मेहंदी फ्लॉन्ट
सिद्धार्थ की होने वाली दुल्हनिया भी पिया के नाम की मेहंदी फ्लॉन्ट करती दिखीं.
Credit: social mediaप्रियंका चोपड़ा ने चुना इंडो-वेस्टर्न लुक
अपने भाई के खास दिन के लिए प्रियंका चोपड़ा ने इंडो-वेस्टर्न लुक चुना.
Credit: social mediaमधु चोपड़ा के लुक ने किया फैंस को इंप्रेस
वहीं दूल्हे राजा की मां मधु चोपड़ा का लुक भी किसी से कम नहीं रहा.
Credit: social mediaपिंक कलर के सूट में नजर आईं दूल्हे राजा की मां
मधु चोपड़ा पिंक कलर के सूट में नजर आईं.
Credit: social mediaमिनिमल मेकअप में प्रियंका लगीं बेहद स्टनिंग
इसी के साथ मिनिमल मेकअप में प्रियंका अपना खूबसूरत लुक फ्लॉन्ट करती नजर आईं.
Credit: social mediaमनारा ने पहना मल्टीकलर हॉल्टर गाउन
मल्टीकलर हॉल्टर गाउन पहने मनारा बेहद खूबसूरत दिख रही थीं.
Credit: social media