कौन हैं प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा? कमाते हैं करोड़ों
Antima Pal
2025/02/03 22:20:22 IST
फिल्ममेकर हैं प्रियंका चोपड़ा के छोटे भाई
प्रियंका चोपड़ा के छोटे भाई सिद्धार्थ चोपड़ा एक फिल्ममेकर हैं.
Credit: social mediaइतनी की है पढ़ाई
सिद्धार्थ चोपड़ा ने होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई भी कर रखी है.
Credit: social mediaबतौर शेफ भी कर चुके काम
इसके अलावा वो होटल में बतौर शेफ भी काम कर चुके हैं.
Credit: social mediaप्रोडक्शन कंपनी के मालिक है सिद्धार्थ
सिद्धार्थ की खुद की एक प्रोडक्शन कंपनी भी है.
Credit: social mediaनीलम के दूल्हा बनेंगे सिद्धार्थ
बता दें कि अब सिद्धार्थ बहुत जल्द नीलम उपाध्याय के दूल्हा बनने वाले हैं.
Credit: social mediaशादी की डेट नहीं हुई अनाउंस
हालांकि अभी दोनों की शादी की डेट सामने नहीं आई है.
Credit: social mediaकपल ने पिछले साल की थी सगाई
सिद्धार्थ और नीलम ने पिछले साल सगाई की थी.
Credit: social mediaतमिल और तेलुगु की एक्ट्रेस हैं नीलम
बात करें तो नीलम की तो वो एक तमिल और तेलुगु की एक्ट्रेस हैं.
Credit: social media