प्रियंका चोपड़ा को 'जिगरी दोस्त' ने दोस्ताना के सेट पर क्यों रुलाया?
Babli Rautela
2025/03/01 14:03:24 IST
प्रियंका चोपड़ा
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा फिल्म दोस्ताना (2008) के सेट पर एक मैसेज के कारण रो पड़ी थीं.
Credit: Pinterestमनीष मल्होत्रा भेजा मैसेज
फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने गलती से करण जौहर के बजाय प्रियंका को एक मैसेज भेज दिया था.
Credit: Pinterestक्या लिखा था मैसेज
मैसेज में लिखा था, 'भगवान का शुक्र है कि यह प्रियंका के साथ मेरा आखिरी दिन है.'
Credit: Pinterestदोस्ताना के सेट पर रोई एक्ट्रेस
प्रियंका ने जब यह पढ़ा तो वह इमोशनल हो गईं और सेट पर रोने लगीं.
Credit: Pinterestकरण जौहर ने करवाया चुप
करण जौहर ने मनीष से पूछा कि प्रियंका क्यों रो रही हैं, तब गलती का एहसास हुआ.
Credit: Pinterestलड़ाई के बाद बने करीबी दोस्त
हालांकि, प्रियंका ने इस घटना को बखूबी संभाला और बाद में मनीष उनके करीबी दोस्त बन गए.
Credit: Pinterestमां ने बताई बड़ी गलती
प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने भी इस किस्से को 'बड़ी गलती' कहकर हंसी में उड़ा दिया.
Credit: Pinterestबने जिगरी दोस्त
इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस की मां ने कहा कि लड़ाई को सुलझा कर दोनों जिगरी दोस्त बन गए.
Credit: Pinterestबॉक्स ऑफिस पर हिट रही दोस्ताना
बावजूद इसके, दोस्ताना बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और आज भी फैंस की फेवरेट फिल्म है.
Credit: Pinterest