तलाक के बाद इस हसीना से दूसरी शादी करेंगे प्रतीक बब्बर
Antima Pal
2025/02/01 23:30:23 IST
तलाक के दो साल बाद घर बसाएंगे प्रतीक
प्रतीक बब्बर तलाक के दो साल बाद एक बार फिर अपना घर बसाने जा रहे हैं.
Credit: social mediaप्रिया बनर्जी से करेंगे शादी
एक्टर प्रिया बनर्जी से शादी करने जा रहे हैं.
Credit: social media शादी के लिए चुना रोमांटिक दिन
आपको बता दें कि प्रतीक और प्रिया ने अपनी शादी के लिए रोमांटिक दिन चुना है.
Credit: social media14 फरवरी के दिन कपल करेगा शादी
कपल वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी के दिन शादी कर रहा है.
Credit: social mediaपिछले साल किया था अपना रिश्ता ऑफिशियल
दोनों ने अपने रिश्ते को पिछले साल ऑफिशियली अनाउंस किया था.
Credit: social media14 फरवरी के दिन बंधेंगे शादी के बंधन में
अब 14 फरवरी, 2025 को कपल सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध जाएगा.
Credit: social mediaप्रतीक के बांद्रा स्थित घर होगी शादी
रिपोर्ट के मुताबिक, कपल प्रतीक के बांद्रा स्थित घर पर इंटीमेट वेडिंग करेंगे.
Credit: social mediaशादी में करीबी लोग ही होंगे शामिल
प्रतीक और प्रिया की शादी में करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल होंगे.
Credit: social media