पौलमी दास ने बिग बॉस ओटीटी 3 के विनर के नाम का कर दिया खुलासा
Priya Singh
2024/07/05 13:16:22 IST
बिग बॉस ओटीटी 3
बिग बॉस का शो काफी पसंद किया जा रहा है. शो से एक और कंटेस्टेंट का पत्ता कट चुका है जो कि पौलमी दास है.
Credit: Social Mediaविनर के नाम का खुलासा
अब शो से बाहर आने के बाद पौलमी ने घर के विनर का नाम अनाउंस कर दिया है.
Credit: Social Mediaकटारिया की फैन फॉलोइंग
एक्ट्रेस ने बताया कि लव कटारिया की काफी बड़ी फैन फॉलोइंग है ऐसे में बिग बॉस घरवालों की आपसी सहमति से लव को शो से निकाल देंगे
Credit: Social Mediaनैजी को शो का विनर
लेकिन बिग बॉस की टीम रैपर नैजी को शो का विनर बना देंगे.
Credit: Social Mediaक्या पौलमी की बात है सच
ऐसे में अगर पौलमी दास की ये बात सच होती है तो एमसी स्टैन के बाद एक और रैपर बिग बॉस की ट्रॉफी ले जाएगा.
Credit: Social Mediaबाहर हुईं पौलमी
घर से बाहर निकलने वाली तीसरी कंटेस्टेंट पौलमी दास है जो कि शो में अच्छा खेल रही थीं.
Credit: Social Mediaलव कटारिया ने किया बाहर
पौलमी को लव कटारिया ने शो से बाहर किया क्योंकि वो बाहरवाले बने हैं.
Credit: Social Mediaकई सीरियलों में काम
आपको बता दें कि इसके अलावा भी पौलमी कई सीरियलों में काम कर चुकी हैं.
Credit: Social Media