पौलमी दास ने बिग बॉस ओटीटी 3 के विनर के नाम का कर दिया खुलासा


Priya Singh
2024/07/05 13:16:22 IST

बिग बॉस ओटीटी 3

    बिग बॉस का शो काफी पसंद किया जा रहा है. शो से एक और कंटेस्टेंट का पत्ता कट चुका है जो कि पौलमी दास है.

Credit: Social Media

विनर के नाम का खुलासा

    अब शो से बाहर आने के बाद पौलमी ने घर के विनर का नाम अनाउंस कर दिया है.

Credit: Social Media

कटारिया की फैन फॉलोइंग

    एक्ट्रेस ने बताया कि लव कटारिया की काफी बड़ी फैन फॉलोइंग है ऐसे में बिग बॉस घरवालों की आपसी सहमति से लव को शो से निकाल देंगे

Credit: Social Media

नैजी को शो का विनर

    लेकिन बिग बॉस की टीम रैपर नैजी को शो का विनर बना देंगे.

Credit: Social Media

क्या पौलमी की बात है सच

    ऐसे में अगर पौलमी दास की ये बात सच होती है तो एमसी स्टैन के बाद एक और रैपर बिग बॉस की ट्रॉफी ले जाएगा.

Credit: Social Media

बाहर हुईं पौलमी

    घर से बाहर निकलने वाली तीसरी कंटेस्टेंट पौलमी दास है जो कि शो में अच्छा खेल रही थीं.

Credit: Social Media

लव कटारिया ने किया बाहर

    पौलमी को लव कटारिया ने शो से बाहर किया क्योंकि वो बाहरवाले बने हैं.

Credit: Social Media

कई सीरियलों में काम

    आपको बता दें कि इसके अलावा भी पौलमी कई सीरियलों में काम कर चुकी हैं.

Credit: Social Media
More Stories