अनुष्का शर्मा की PR थीं परिणीति चोपड़ा
Srishti Srivastava
2023/09/24 16:27:22 IST
पीआर कंसल्टेंट
बेहद कम लोग जानते हैं कि परिणीति ने अपने करियर की शुरुआत एक एक्ट्रेस नहीं पीआर कंसल्टेंट बनकर की थी.
इंवेस्टमेंट बैंकर
वैसे तो परिणीति को कभी भी फिल्मी दुनिया में एंट्री नहीं लेनी थी. वो हमेशा से ही इंवेस्टमेंट बैंकर बनना चाहती थीं.
लाडली बहन
प्रियंका की लाडली बहन ने सबसे पहले उन्ही की फिल्म 'प्यार इम्पॉसिबल' के लिए पीआर का काम किया.
करियर की शुरुआत
खुद परिणीति ने इस बात का खुलासा किया था कि उनके करियर की शुरुआत यशराज बैनर्स के साथ बतौर पीआर की थी.
'बैंड, बाजा,बारात'
परिणीति ने इसके बाद अनुष्का शर्मा की फिल्म 'बैंड, बाजा,बारात' में पीआर का काम संभाला.
अनुष्का का को-स्टार
हालांकि, 3 महीने बाद ही परिणीति को अनुष्का के साथ 'लेडीज वर्सेज रिक्की बहल' में को-स्टार बनने का मौका मिला.
परिणीति का करियर
इस फिल्म के बाद परिणीति ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और उनके करियर गाड़ी ने स्पीड पकड़ ली.
चुलबुला अंदाज
परिणीति का चुलबुला अंदाज और दिलकश अदाएं यूजर्स को बेहद पसंद आती है. लोग उनकी अदाओं के दीवाने हैं.