इस दिन बजेगी शहनाई, देखें परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की शादी का कार्ड


Srishti Srivastava
2023/09/14 07:55:45 IST

चूड़ा सेरेमनी

    शादी के कार्ड में साफ लिखा हुआ है कि 23 सितंबर को सुबह 10 बजे परिणीति की चूड़ा सेरेमनी होगी.

पंजाबी रीति-रिवाज

    परिणीति- राघव की शादी पंजाबी रीति-रिवाजों से होने वाली है. 23 सितंबर को ही दोपहर में 1 बजे तक Blooms & Bites रखा गया है.

फैमिली लंच

    इसके बाद दोपहर 12 बजे से लेकर 4 बजे तक, Inner courtyard में लंच की व्यवस्था की गई है.

संगीत सेरेमनी

    लंच के बाद लीला पैलेस में ही 7 बजे शाम में 90s बेस्ड संगीत सेरेमनी होने वाली है.

राघव की सेहराबंदी

    24 सितंबर को दोपहर 1 बजे ताज पैलेस में राघव चड्ढा की सेहराबंदी रखी गई है.

कब निकलेगी बारात

    इसके बाद 24 सितंबर को ही दोपहर 2 बजे, ताज पैलेस से लीला पैलेस तक बारात निकलने वाली है.

जयमाला, फेरे और विदाई

    लीला पैलेस में 24 सितंबर की दोपहर 3:30 बजे परिणीति और राघव का जयमाला होगा और फिर 4 बजे फेरे होंगे और शाम 6:30 बजे विदाई रखी गई है.

वेडिंग रिसेप्शन

    इसके बाद 24 की शाम 8:30 बजे इनका वेडिंग रिसेप्शन रखा गया है. हालांकि, इसके बाद भी 30 सितंबर को चंडीगढ़ के होटल ताज में रिसेप्शन होना है.

More Stories