इस खास शख्स के कहने पर उदयपुर में शादी कर रहे हैं परिणीति-राघव


Srishti Srivastava
2023/09/24 15:22:31 IST

लीला पैलेस

    बॉलीवुड और राजनीति के इस मिलन का उदयपुर का लीला पैलेस साक्षी बनने वाला है.

डेस्टिशन वेडिंग

    क्या आपको पता है कि परिणीति-राघव ने राजस्थान को ही अपने डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए क्यों चुना, तो आइये इस सवाल का जवाब ह् आपको देते हैं.

किसने दिया सुझाव?

    दरअसल, इस लव-बर्ड को उदयपुर में शादी करने का सुझाव विक्रमजीत सिंह साहनी ने दिया था.

कौन हैं विक्रमजीत?

    आपको बता दें कि विक्रमजीत सिंह साहनी, आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद हैं.

मीडिया ने घेरा

    विक्रमजीत सिंह जब हाल ही में परिणीति-राघव की शादी के लिए उदयपुर पहुंचे तो मीडिया ने उन्हें घेर लिया.

दिया सुझाव

    इस दौरान विक्रमजीत सिंह ने बताया कि उनके सुझाव पर ही परिणीति-राघव ने अपने डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए उदयपुर को चुना है.

हनीमून था कारण

    विक्रमजीत सिंह का कहना है कि वो अपने हनीमून के लिए उदयपुर ही आए थे और उन्हें यह जगह काफी पंसद आई थी.

मान गए परि-राघव

    यही कारण है कि विक्रमजीत सिंह साहनी ने परिणीति और राघव को लेक सिटी, उदयपुर का सुझाव दिया और वो दोनों मान भी गए.

More Stories