
Ghibli आर्ट की दीवानी हुई परिणीति चोपड़ा, पति संग शेयर की मजेदार फोटोज
Antima Pal
2025/03/29 19:35:01 IST

घिबली स्टाइल का चढ़ा बुखार
बॉलीवुड सेलेब्स भी घिबली स्टाइल का ट्रेंड खूब फॉलो कर रहे हैं.
Credit: social media
घिबली स्टाइल में बनाई शादी की तस्वीर
परिणीति और उनके पति राघव ने घिबली स्टाइल में फोटोज शेयर की हैं. ये तस्वीर कपल की शादी की है.
Credit: social media
दोनों लग रहे हैं बेहद क्यूट
राघव चड्ढा ने एक फोटो अपनी वाइफ संग स्टेडियम से भी शेयर की है.
Credit: social media
करवाचौथ की तस्वीर से नहीं हटी नजरें
घिबली स्टाइल में परिणीति ने एक करवाचौथ की फोटो शेयर की है.
Credit: social media
एक्ट्रेस का हर एक लुक लगता है क्यूट
इन फोटोज में परिणीति चोपड़ा काफी क्यूट नजर आ रही हैं.
Credit: social media
फैंस के साथ शेयर करती हैं हर एक अपडेट
परिणीति चोपड़ा सोशल मीडिया पर हर एक अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.
Credit: social media
24 सितंबर 2023 में हुई थी शादी
बता दें कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा ने 24 सितंबर 2023 को शादी की थी.
Credit: social media
फिल्म 'चमकीला' में नजर आई थी परिणीति
एक्ट्रेस आखिरी बार फिल्म 'चमकीला' में नजर आई थीं.
Credit: social media