
कौन हैं पंकज त्रिपाठी की बेटी आशी त्रिपाठी, एक गाने से मचाई धूम
Babli Rautela
2025/03/22 15:52:42 IST

आशी त्रिपाठी का डेव्यू
पंकज त्रिपाठी की बेटी आशी त्रिपाठी ने हाल ही में म्यूजिक वीडियो ‘रंग दारो’ से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया है.
Credit: Instagram
‘रंग दारो’ गाना
‘रंग दारो’ गाने को मैनाक भट्टाचार्य और संजना रामनारायण ने गाया है, जिसे 14 मार्च, 2025 को रिलीज किया गया.
Credit: Instagram
पढ़ा रही हैं आशी
18 साल की आशी त्रिपाठी मुंबई के एक कॉलेज में पढ़ाई कर रही हैं और अभिनय के प्रति जुनूनी हैं.
Credit: Instagram
भावुक हुए एक्टर
पंकज त्रिपाठी ने कहा, 'आशी का प्रदर्शन कलाओं के लिए जुनून देखकर उनका डेब्यू मेरे लिए गर्व का पल है'.
Credit: Instagram
म्यूजिक वीडियो से डेव्यू
म्यूजिक वीडियो ‘रंग दारो’ में आशी एक किरदार की प्रेरणा बनीं, जो गाने की कहानी को खूबसूरत बनाता है.
Credit: Instagram
आर कौशिक ने रचा गाना
संगीतकार अभिनव आर कौशिक का लिखा यह गाना प्यार और कला की सुंदरता को दर्शाता है
Credit: Instagram
स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध
‘रंग दारो’ को जार पिक्चर्स ने प्रस्तुत किया और यह सोशल मीडिया व स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है.
Credit: Instagram
माता-पिता ने किया प्रेरित
आशी के माता-पिता ने उनके सपनों को हौसला देकर इस इंडस्ट्री में पहला कदम उठाने के लिए प्रेरित किया.
Credit: Instagram