India Daily Webstory

कौन हैं पंकज त्रिपाठी की बेटी आशी त्रिपाठी, एक गाने से मचाई धूम


Babli Rautela
Babli Rautela
2025/03/22 15:52:42 IST
आशी त्रिपाठी का डेव्यू

आशी त्रिपाठी का डेव्यू

    पंकज त्रिपाठी की बेटी आशी त्रिपाठी ने हाल ही में म्यूजिक वीडियो ‘रंग दारो’ से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया है.

India Daily
Credit: Instagram
‘रंग दारो’ गाना

‘रंग दारो’ गाना

    ‘रंग दारो’ गाने को मैनाक भट्टाचार्य और संजना रामनारायण ने गाया है, जिसे 14 मार्च, 2025 को रिलीज किया गया.

India Daily
Credit: Instagram
पढ़ा रही हैं आशी

पढ़ा रही हैं आशी

    18 साल की आशी त्रिपाठी मुंबई के एक कॉलेज में पढ़ाई कर रही हैं और अभिनय के प्रति जुनूनी हैं.

India Daily
Credit: Instagram
भावुक हुए एक्टर

भावुक हुए एक्टर

    पंकज त्रिपाठी ने कहा, 'आशी का प्रदर्शन कलाओं के लिए जुनून देखकर उनका डेब्यू मेरे लिए गर्व का पल है'.

India Daily
Credit: Instagram
म्यूजिक वीडियो से डेव्यू

म्यूजिक वीडियो से डेव्यू

    म्यूजिक वीडियो ‘रंग दारो’ में आशी एक किरदार की प्रेरणा बनीं, जो गाने की कहानी को खूबसूरत बनाता है.

India Daily
Credit: Instagram
आर कौशिक ने रचा गाना

आर कौशिक ने रचा गाना

    संगीतकार अभिनव आर कौशिक का लिखा यह गाना प्यार और कला की सुंदरता को दर्शाता है

India Daily
Credit: Instagram
स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध

स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध

    ‘रंग दारो’ को जार पिक्चर्स ने प्रस्तुत किया और यह सोशल मीडिया व स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है.

India Daily
Credit: Instagram
माता-पिता ने किया प्रेरित

माता-पिता ने किया प्रेरित

    आशी के माता-पिता ने उनके सपनों को हौसला देकर इस इंडस्ट्री में पहला कदम उठाने के लिए प्रेरित किया.

India Daily
Credit: Instagram
More Stories