India Daily Webstory

16 की उम्र में इस हसीना पर दिल हार बैठे थे पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान


Antima Pal
Antima Pal
2025/04/24 17:29:05 IST
fawad_(8)

भारत में बैन हुई एक्टर की फिल्म

    हाल ही में एक्टर की फिल्म 'अबीर गुलाल' को भारत में बैन कर दिया है.

India Daily
Credit: social media
fawad_(1)

काफी दिलचस्प है फवाद की लवस्टोरी

    ऐसे में फवाद खान की लवस्टोरी के बारे में जानते हैं जो कि काफी दिलचस्प है.

India Daily
Credit: social media
fawad

कराची में हुआ था एक्टर का जन्म

    फवाद खान का जन्म 29 नवंबर 1981 को कराची में हुआ था.

India Daily
Credit: social media
fawad_(6)

लाहौर ग्रामर स्कूल से की पढ़ाई पूरी

    एक्टर ने लाहौर ग्रामर स्कूल से पढ़ाई पूरी की है.

India Daily
Credit: social media
fawad_(4)

स्कूल में हुई थी सदफ से मुलाकात

    फवाद खान की मुलाकात उनकी बेगम यानी सदफ से स्कूल में हुई थी.

India Daily
Credit: social media
fawad_(2)

कम उम्र में ही हार बैठे थे दिल

    16 साल की उम्र में ही फवाद सदफ पर दिल हार बैठे थे.

India Daily
Credit: social media
fawad_(7)

चैटिंग से किया प्यार का इजहार

    फवाद खान उस समय काफी शर्मीले टाइप के थे तो उन्होंने सदफ से चैटिंग की.

India Daily
Credit: social media
fawad_(3)

कराची में किया निकाह

    इसके बाद फवाद ने 12 नवंबर साल 2005 में कराची में निकाह कर लिया था.

India Daily
Credit: social media
More Stories