India Daily Webstory

पहलगाम में शूट हो चुकी हैं बॉलीवुड की कईं सुपरहिट फिल्में


Babli Rautela
Babli Rautela
2025/04/23 13:44:50 IST
बजरंगी भाईजान

बजरंगी भाईजान

    सलमान खान और करीना कपूर खान की बजरंगी भाईजान की शूटिंग कश्मीर के कई स्थानों पर हुई थी.

India Daily
Credit: Social Media
जब तक है जान

जब तक है जान

    शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा अभिनीत यश चोपड़ा की कब तक है जान की शूटिंग भी कश्मीर में हुई थी.

India Daily
Credit: Social Media
हैदर

हैदर

    शाहिद कपूर अभिनीत हैदर, जो कश्मीर की पृष्ठभूमि पर आधारित थी, की शूटिंग भी पहलगाम में हुई थी.

India Daily
Credit: Social Media
हाईवे

हाईवे

    आलिया भट्ट और रणदीप हुड्डा अभिनीत इम्तियाज अली की हाईवे को देश के कई स्थानों पर शूट किया गया था, और उनमें से एक कश्मीर का पहलगाम था.

India Daily
Credit: Social Media
ये जवानी है दीवानी

ये जवानी है दीवानी

    रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, आदित्य रॉय कपूर और कल्कि कोचलिन अभिनीत ये जवानी है दीवानी को भी पहलगाम, गुलमर्ग और श्रीनगर सहित कश्मीर के कई स्थानों पर शूट किया गया था.

India Daily
Credit: Social Media
कुशी

कुशी

    सिर्फ बॉलीवुड फिल्में ही नहीं, बल्कि साउथ की फिल्में भी पहलगाम में शूट की गई हैं और उनमें से एक है विजय देवरकोंडा और सामंथा की तेलुगु फिल्म कुशी.

India Daily
Credit: Social Media
राजी

राजी

    हाईवे ही नहीं, बल्कि आलिया भट्ट की एक और फिल्म की शूटिंग पहलगाम में हुई थी.

India Daily
Credit: Social Media
More Stories