हो गया इस हफ्ते का भी जुगाड़! OTT पर गदर काटने के लिए आ गई हैं ये फिल्में


Babli Rautela
2025/04/05 15:18:21 IST

नया वीकेंड शुरू

    नया वीकेंड शुरू हो गया है और इस हफ्ते कई नई फिल्में व वेब सीरीज रिलीज हुई हैं.

Credit: Social Media

क्राइम-ड्रामा डॉक्यूमेंट्री

    जियो हॉटस्टार पर क्राइम-ड्रामा डॉक्यूमेंट्री 1984 के दंगों की कहानी लेकर आई है.

Credit: Social Media

सीआईडी

    'सीआईडी' फिर लौट आया है, नए एपिसोड हर शनिवार-रविवार रात 10 बजे नेटफ्लिक्स पर आते हैं.

Credit: Social Media

टेस्ट

    तमिल फिल्म 'टेस्ट' में आर माधवन, नयनतारा और सिद्धार्थ की कहानी नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

Credit: Social Media

क्राइम बीट

    'क्राइम बीट' में साकिब सलीम एक क्राइम जर्नलिस्ट की भूमिका में, जी5 पर रिलीज हुई है.

Credit: Social Media

एजेंट

    डीनो मोरिया की एक्शन फिल्म 'एजेंट' 14 मार्च को सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी.

Credit: Social Media

लवयापा

    जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म 'लवयापा' अब जियो हॉटस्टार पर उपलब्ध है.

Credit: Social Media

अदृश्यम

    स्पाई थ्रिलर 'अदृश्यम' का सीजन 2 एजाज खान और पूजा गौर के साथ सोनी लिव पर रिलीज हो चुका है.

Credit: Social Media
More Stories