अब वीकेंड पर नहीं होंगे बोर, OTT पर इन फिल्मों को करें एक्सप्लोर


India Daily Live
2024/03/01 13:44:53 IST

मार्च का पहला वीकेंड

    कल मार्च का पहला वीकेंड है ऐसे में आप अपनी छुट्टी एन्जॉय करने का विचार कर रहे होंगे.

वीकेंड को एन्जॉय

    ऐसे में मार्च के महीने की शुरुआत के साथ ही कल शनिवार और परसो संडे हैं.

फिल्में और वेब सीरीज रिलीज

    इस हफ्ते ओटीटी पर कई वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होने वाली है जो कि आपका वीकेंड बना देंगी.

'सनफ्लॉवर 2'

    सुनील ग्रोवर की डार्क-ह्यूमर सीरीज 'सनफ्लॉवर 2' ओटीटी पर धमाल मचाने को तैयार है.

'पुअर थिंग्स'

    एम्मा स्टोरी की 'पुअर थिंग्स' 27 फरवरी को अमेजॉन प्राइम पर स्ट्रीम होने वाली है.

'एनीवन बट यू'

    'एनीवन बट यू' भी 27 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ चुकी है ऐसे में आप इसको देख एन्जॉय कर सकते हैं.

'नेपोलियन'

    जोकिन फीनिक्स की सीरीज 'नेपोलियन' भी एप्पल टीवी प्लस आज रिलीज होने वाली है.

'माई नेम इज लोह किवान'

    कोरियन फिल्म 'माई नेम इज लोह किवान' भी आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

'मामला लीगल है'

    इसके अलावा रवि किशन की 'मामला लीगल है' आपको नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है.

More Stories