orry के टच में है जादू, उनके छूते ही दूर होती हैं हर बीमारी
Priya Singh
2023/11/28 13:27:17 IST
बिग बॉस में लेंगे एंट्री
orry सलमान खान के शो बिग बॉस में दिखाई देने वाले है जिसमें वह एंट्री भी ले चुके हैं.
सबके साथ घूमते हैं
orry हर बॉलीवुड सितारे के फेवरेट है और उन्हें हर किसी के साथ घूमते हुए देखा गया है.
बॉलीवुड स्टार्स के बेस्टफ्रेंड
जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर, सुहाना खान ओरी के बेस्ट फ्रेंड है और यह अक्सर साथ में दिखाई देते हैं.
उन्हें पार्टी में बुलाया जाता है
ओरी ने अभी हाल ही में बताया था कि वह पार्टी में जाते हैं क्योंकि उन्हें बुलाया जाता है.
फोटो क्लिक कराने के लिए लेते हैं 30 लाख
ओरी ने बताया कि पार्टियों में लोग उन्हें बीवी, बच्चों के संग फोटो खिंचवाकर पोस्ट करने को कहते हैं जिसके लिए वह 30 लाख रुपये लेते हैं.
ओरी के टच में है जादू
ओरी ने बताया कि लोग यह भी कहते हैं कि उनके छूने से लोगों की उम्र कम होती है.
बीमारियां होती है दूर
ओरी ने कहा कि उनके टच करने से लोगों की सारी बीमारियां दूर होती है.
ओरी के पास 5 मैनेजर है
ओरी ने यह भी बताया कि उनके पास 5 मैनेजर है जिसको सुनकर सलमान खान हैरान रह गए थे.