India Daily Webstory

सलमान या शाहरुख नहीं बल्कि ये है देश का सबसे महंगा एक्टर


Antima Pal
Antima Pal
2025/03/31 20:30:11 IST
actors_(7)

नंबर वन पर है प्रभास

    प्रभास ने भारत में सबसे ज़्यादा फीस लेने वाले सितारों में से एक माना जाता है.

India Daily
Credit: social media
actors_(8)

एक फिल्म से करते हैं इतना चार्ज

    रिपोर्ट्स के मुताबिक वह एक फिल्म के लिए लगभग 120 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.

India Daily
Credit: social media
actors_(5)

दूसरे नंबर पर थलपति

    लिस्ट में दूसरे स्थान पर थलपति विजय हैं.

India Daily
Credit: social media
actors_(6)

इन हिट फिल्मों में किया काम

    एक्टर की हाल ही में आई फिल्में जैसे लियो और कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई हैं.

India Daily
Credit: social media
actors_(4)

तीसरे नंबर पर अल्लू अर्जुन

    लिस्ट में तीसरे स्थान पर अल्लू अर्जुन हैं और इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है.

India Daily
Credit: social media
actors_(1)

चौथे नंबर पर किंग खान

    चौथे स्थान पर शाहरुख खान है.

India Daily
Credit: social media
actors_(9)

इसके बाद है 'सिकंदर'

    आखिरी दो स्पॉट पर बॉलीवुड स्टार्स सलमान खान हैं.

India Daily
Credit: social media
More Stories