महंगी गाड़ियां और आलीशान बंगला... कितनी अमीर हैं नोरा फतेही?


Antima Pal
2025/02/04 21:06:31 IST

नोरा फतेही ने किया काफी स्ट्रगल

    आज हम आपको उनकी लैविश लाइफ से रूबरू करवा रहे हैं.

Credit: social media

कभी 5 हजार लेकर इंडिया आई थी नोरा

    कभी पांच हजार लेकर इंडिया आई थीं नोरा फतेही आज करोड़ों की मालकिन हैं.

Credit: social media

6 फरवरी को मनाएंगी अपना बर्थडे

    नोरा फतेही 6 फरवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने वाली हैं.

Credit: social media

9 लड़कियों के साथ फ्लैट में रहीं

    करियर के शुरुआत के दिनों में नोरा 9 लड़कियों के साथ एक 3 बीएचके अपार्टमेंट में रहती थीं.

Credit: social media

शुरुआती दिनों में किया काफी स्ट्रगल

    लेकिन नोरा ने अपनी लाइफ में कभी भी हार नहीं मानी और लगातार ऑडिशन देती रहीं.

Credit: social media

2014 से किया था बॉलीवुड में डेब्यू

    नोरा ने साल 2014 में फिल्म 'रोर : टाइगर्स ऑफ द सुंदरबंस' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

Credit: social media

'बिग बॉस 9' में आ चुकीं नजर

    नोरा ने सलमान खान के रिएलिटी शो 'बिग बॉस 9' में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया.

Credit: social media

एक गाने के लिए करती हैं इतना चार्ज

    नोरा फतेही आज एक गाने के लिए 15 से 20 लाख की फीस चार्ज करती हैं.

Credit: social media

40 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं नोरा

    रिपोर्ट्स की मानें तो नोरा आज करीब 40 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं.

Credit: social media
More Stories