India Daily Webstory

रेव पार्टी में जहरीले सांप और लड़कियां भेजते हैं एल्विश यादव!


Srishti Srivastava
Srishti Srivastava
2023/11/03 12:27:01 IST

सांप की तस्करी

    यूट्यूबर पर जहरीले सांप की तस्करी करने और गैर कानूनी रेव पार्टी करवाने का आरोप लगा है.

India Daily

मुकदमा दायर

    पुलिस ने इस मामले में एल्विश समते 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दायर किया है.

India Daily

किसने की शिकायत?

    बता दें कि वन विभाग और बीजेपी सांसद मेनका गांधी की संस्था PFI ने एल्विश और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

India Daily

तस्कर का बयान

    पुलिस की पूछताछ में तस्कर ने बताया कि इन तरह के सांप नोएडा में एल्विश यादव समेत कई यूट्यूबर इस्तेमाल करते हैं.

India Daily

सांप बरामद

    पुलिस ने छानबीन में 20ml सांप का जहर और 9 जिंदा (5 कोबरा, 1 अजगर, 2 दो दुमुही सांप और 1 रेट स्नेक) सांप बरामद किया है.

India Daily

कितनी धाराएं लगीं?

    एल्विश यादव और अन्य आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं और IPC की धारा 120-B के तहत केस दर्ज किया गया है.

India Daily

वाइल्ड कार्ड

    एल्विश ने 'बिग बॉस ओटीटी 2' में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी और शो को जीतकर इतिहास रच दिया था.

India Daily

नया शो

    इन दिनों एल्विश जियो प्लेटफॉर्म के नए रियालिटी शो 'टेम्टेशन आईलैंड' को लेकर चर्चा में हैं.

India Daily
More Stories