
रेव पार्टी में जहरीले सांप और लड़कियां भेजते हैं एल्विश यादव!
Srishti Srivastava
2023/11/03 12:27:01 IST

सांप की तस्करी
यूट्यूबर पर जहरीले सांप की तस्करी करने और गैर कानूनी रेव पार्टी करवाने का आरोप लगा है.

मुकदमा दायर
पुलिस ने इस मामले में एल्विश समते 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दायर किया है.

किसने की शिकायत?
बता दें कि वन विभाग और बीजेपी सांसद मेनका गांधी की संस्था PFI ने एल्विश और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

तस्कर का बयान
पुलिस की पूछताछ में तस्कर ने बताया कि इन तरह के सांप नोएडा में एल्विश यादव समेत कई यूट्यूबर इस्तेमाल करते हैं.

सांप बरामद
पुलिस ने छानबीन में 20ml सांप का जहर और 9 जिंदा (5 कोबरा, 1 अजगर, 2 दो दुमुही सांप और 1 रेट स्नेक) सांप बरामद किया है.

कितनी धाराएं लगीं?
एल्विश यादव और अन्य आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं और IPC की धारा 120-B के तहत केस दर्ज किया गया है.

वाइल्ड कार्ड
एल्विश ने 'बिग बॉस ओटीटी 2' में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी और शो को जीतकर इतिहास रच दिया था.

नया शो
इन दिनों एल्विश जियो प्लेटफॉर्म के नए रियालिटी शो 'टेम्टेशन आईलैंड' को लेकर चर्चा में हैं.