
एक गाने के लिए नेहा कक्कड़ लेती हैं इतनी मोटी रकम, जानें नेटवर्थ
Antima Pal
2025/03/31 20:47:36 IST

इंडियन आइडल से मिली पहचान
2005 में इंडियन आइडल के दूसरे सीजन में आने के बाद वह पॉपुलर हुईं.
Credit: social media
ऐसे हुई थी शुरुआत
उन्होंने फिल्म मीराबाई नॉट आउट में कोरस गायिका के रूप में बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की.
Credit: social media
इन हिट गानों से मचा चुकी धमाल
वह सेकंड हैंड जवानी, लंदन ठुमकदा, सनी सनी और भी कई हिट गानों के लिए जानी जाती हैं.
Credit: social media
कई म्यूजिक वीडियो में किया काम
नेहा ने कई म्यूजिक वीडियोज में काम किया है .
Credit: social media
रियलिटी शोज की रह चुकी जज
नेहा इंडियन आइडल जैसे कई सिंगिंग रियलिटी शोज की जज भी रह चुकी हैं.
Credit: social media
अक्सर पर्सनल लाइफ को लेकर रहती है चर्चा में
प्रोफेशनल लाइफ के अलावा उनकी पर्सनल लाइफ भी चर्चा में रहती है.
Credit: social media
एक गाने से करती हैं इतना चार्ज
रिपोर्ट के अनुसार नेहा कक्कड़ एक गाने के लिए 10-20 लाख रुपये लेती हैं.
Credit: social media
कॉन्सर्ट से वसूलती है इतने लाख
वह कई कॉन्सर्ट भी करती हैं और उसके लिए 25-30 लाख रुपये लेती हैं.
Credit: social media
नेहा की इतनी है नेटवर्थ
नेहा कक्कड़ की कुल संपत्ति करीब 104 करोड़ रुपये है.
Credit: social media