1 दिन में 60 सिगरेट पी जाते थे नाना पाटेकर
Priya Singh
2024/06/29 12:02:38 IST
नाना पाटेकर
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं रहे हैं.
Credit: Social Mediaकई हिट फिल्में दी
एक्टर ने अपनी मौजूदगी से इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी है और सालों से यहां राज कर रहे हैं.
Credit: Social Mediaहर जोनर की फिल्में की
नाना पाटेकर हर जोनर की फिल्में करते हैं फिर चाहे वो कॉमेडी हो, एक्शन हो, इमोशनल हो या फिर हार्ड कोर की फिल्में हो.
Credit: Social Mediaहेल्दी लाइफस्टाइल जीते हैं अभिनेता
नाना पाटेकर जो कि इतनी प्रसिद्धि के बाद भी काफी सादा जीवन जीते हैं और एक हेल्दी लाइफस्टाइल को अपनाएं हुए हैं.
Credit: Social Mediaएक दिन में 60 सिगरेट
लेकिन अभी हाल ही में अभिनेता ने एक इंटरव्यू में अपने पास्ट को लेकर एक खुलासा किया कि वो एक दिन में 60 सिगरेट तक पी जाते थे.
Credit: Social Mediaनाना पाटेकर का बेटा
नाना पाटेकर ने बताया कि मेरा एक बेटा था जिसका नाम दुर्वासा रखा था और वो स्पेशल चाइल्ड था. मुझे उससे नफरत थी क्योंकि मुझे लगता था कि उसको देखकर सब क्या सोचेंगे की नाना पाटेकर का बेटा कैसा दिखता है.
Credit: Social Mediaबेटे की मौत
नाना पाटेकर ने कहा कि ढ़ाई साल बाद उनका बेटा इस दुनिया को छोड़कर चला गया और उन्हें सदमा लगा. इसी कारण उन्होंने दिन में 60 सिगरेट पीनी शुरू कर दी.
Credit: Social Mediaबहन के कारण छोड़ी सिगरेट
हालांकि, ये सब देखकर एक बार उनकी बहन ने उन्हें देखा और कहा कि मुझे और क्या-क्या देखना है. नाना पाटेकर की बहन ने भी एक बेटा खोया था. बहन की ये बात सुनकर नाना पाटेकर इमोशनल हो गए और उन्होंने तब से सिगरेट पीना छोड़ दिया.
Credit: Social Media