24 की उम्र में इब्राहिम अली खान हैं इतने करोड़ के मालिक, जानें नेटवर्थ
Antima Pal
2025/03/07 18:11:21 IST
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई नादानियां
इब्राहिम की फिल्म नादानियां आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है.
Credit: social mediaनादानियां से इब्राहिम ने किया डेब्यू
बता दें कि इस फिल्म से इब्राहिम ने एक्टिंग में डेब्यू किया है.
Credit: social mediaकितनी संपत्ति के मालिक है सैफ के बेटे?
चलिए ऐसे में जानते हैं कि 24 की उम्र में आखिर इब्राहिम कितनी संपत्ति के मालिक है.
Credit: social mediaनेटवर्थ जानकर लगेगा झटका
रिपोर्ट्स के मुताबिक इब्राहिम अली खान की कुल नेटवर्थ 5000 करोड़ रूपए के आसपास है.
Credit: social mediaकरोड़ो के मालिक हैं इब्राहिम
पटौदी खानदान के वारिस होने के कारण इब्राहिम अली खान करोड़ो के मालिक हैं.
Credit: social mediaसादगी भरी लाइफ जीते हैं एक्टर
इतना अमीर होने के बावजूद इब्राहिम काफी सादगी भरी लाइफ जीते हैं.
Credit: social mediaसैफ और अमृता सिंह के बेटे हैं इब्राहिम
बताते चलें कि इब्राहिम अली खान सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे हैं.
Credit: social mediaसाल 2001 में हुआ था जन्म
सैफ के बेटे इब्राहिम का जन्म अक्टूबर साल 2001 में हुआ था.
Credit: social mediaफुटबाल और क्रिकेट खेलना है पसंद
इब्राहिम अली खान को फुटबाल खेलना और क्रिकेट खेलना पसंद हैं.
Credit: social media