हर महीने लाखों कमाते हैं एल्विश यादव, इतनी है यूट्यूबर की नेटवर्थ
Antima Pal
2025/02/22 17:40:43 IST
बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर रह चुके एल्विश
एल्विश यादव ने जब से ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ जीता है, तब से उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ती ही जा रही है.
Credit: social mediaइन दिनों रोडीज में लीडर के रुप में आ रहे नजर
इन दिनों एक्टर टीवी शो रोडीज और लाफ्टर शेफ्स का हिस्सा है.
Credit: social mediaसोशल मीडिया पर वीडियोज रहती है वायरल
इन शोज से उनकी तस्वीरें और वीडियोज वायरल होती रहती हैं.
Credit: social mediaपॉपुलर यूट्यूबर हैं एल्विश
ये तो सभी जानते हैं कि एल्विश एक फेमस यूटयूबर हैं.
Credit: social media2 यूट्यूब चैनल्स चलाते हैं एक्टर
बता दें कि एल्विश यादव के एक नहीं 2 यूट्यूब चैनल्स है.
Credit: social mediaदोनों चैनल्स पर इतने हैं फॉलोवर्स
एल्विश के एक चैनल पर करीब 14.5 मिलियन और दूसरे पर करीब 7.49 मिलियन फॉलोवर्स है.
Credit: social mediaहर महीने करते हैं लाखों की कमाई
इनके जरिए एल्विश यादव हर महीने लाखों रुपए की कमाई करते हैं.
Credit: social mediaइतनी है एल्विश यादव की नेटवर्थ
रिपोर्ट्स के अनुसार एल्विश यादव की नेटवर्थ करीब 40 करोड़ रुपए है.
Credit: social mediaटीवी शोज और ब्रांड प्रमोशन के जरिए भी करते हैं मोटी कमाई
यूट्यूब के अलावा एल्विश टीवी शोज और ब्रांड प्रमोशन के जरिए हर महीने लाखों रुपए की कमाई कर लेते हैं.
Credit: social media