नेटफ्लिक्स पर छाई सान्या मल्होत्रा, इन फिल्मों में भी देखें 'Mrs' का जादू
Babli Rautela
2025/02/20 14:36:00 IST
सान्या मल्होत्रा
बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक सान्या मल्होत्रा ने फिल्म दंगल से बॉलीवुड में अपना पैर जमाना शुरू कर दिया था.
Credit: Pinterestफोटोग्राफ
2019 में रिलीज हुई फिल्म फोटोग्राफ एक इमोशनल इंडी ड्रामा है, जिसे रितेश बत्रा ने डायरेक्ट किया है.
Credit: Pinterestमीनाक्षी सुंदरेश्वर
लॉन्ग डिस्टेंस के रिश्तों पर बेस्ड फिल्म मीनाक्षी सुंदरेश्वर में सान्या ने जबरदस्त काम किया है. इस रोमांटिक ड्रामा में अभिमन्यु दासानी के साथ सान्या की जोड़ी बेहद शानदार लग रही है.
Credit: Pinterestकटहल
सामाजिक संदेश पर आधारित फिल्म कटहल एक कॉमेडी फिल्म है. जिसमें सान्या एक पुलिसवाली के किरदार में नजर आती हैं, जो एक अजीब मामले की जांच करती हैं, जिसमें कटहल गायब हो जाते हैं.
Credit: Pinterestपगलैट
पगलैट में सान्या एक युवा विधवा का किरदार निभा रही हैं जो मेल डॉमिनेटिंग सोसाइटी में खुद की तलाश कर रही हैं. ये फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है.
Credit: Pinterestपटाखा
पटाखा में सान्या ने सबसे अलग किरदार निभाया था. इसमें वह एक जोशीली गांव की लड़की की भूमिका में हैं, जो अपनी बहन से हमेशा लड़ाई करती रहती हैं.
Credit: Pinterestलूडो
अनुराग बसु की डायरेक्टेड डार्क कॉमेडी फिल्म लूडो में सान्या एक मजेदार किरदार निभाती हैं जो प्यार और अराजकता के बवंडर में फंसी हुई हैं.
Credit: Pinterestमिसेज
मिसेज में सान्या ने एक हाउसवाइफ का किरदार निभाया है जो अपने सपनों को छोड़ परिवार बनाने पर लग जाती हैं. हालांकि, आखिर में सबसे तंग आकर वह वापस अपने सपने को पूरा करने के लिए आगे बढ़ती हैं.
Credit: Pinterest