वृषांक खनाल संग शादी के बंधन में बंधीं प्राजक्ता कोली, देखें तस्वीरें
Antima Pal
2025/02/25 22:20:47 IST
सोशल मीडिया पर फोटोज हुई वायरल
कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
Credit: social mediaएक्ट्रेस ने पहना हाथ से बना लहंगा
प्राजक्ता कोली हाथ से बने क्रीम और फिरोजा रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
Credit: social mediaऑफ-व्हाइट शेरवानी में वृषांक लगे स्मार्ट
वहीं दूल्हे राजा वृषांक भी ऑफ-व्हाइट शेरवानी में काफी स्मार्ट लग रहे हैं.
Credit: social mediaहाथों में पहनी खूब सारी चूड़ियां
इस दौरान प्राजक्ता ने हाथों में खूब सारी चूड़ियां भी पहनी थी.
Credit: social mediaदुल्हनिया ने ऐसा रखा अपना लुक
लुक की बात करें तो प्राजक्ता ने अपने बाल खुले रखे और मेकअप मिनिमल रखा.
Credit: social mediaचश्मा लगाए वृषांक खनाल ने दिखाया स्वैग
इसी के साथ दूल्हे राजा भी सिर पर पगड़ी और आंखों पर काला चश्मा लगाए अच्छे लगे.
Credit: social media13 सालों तक किया डेट
बता दें कि कपल ने एक-दूसरे को 13 सालों तक डेट किया है.
Credit: social mediaप्राजक्ता कोली ने दिया ये कैप्शन
इन फोटोज के साथ कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा- '25.02.2025.'
Credit: social mediaशेरवानी में खूब स्मार्ट लगे दूल्हे राजा
वृषांक ने अनीता डोंगरे के ही डिजाइन की हुई शेरवानी पहनी.
Credit: social media