मिर्जापुर 3 की सलोनी भाभी का साड़ी लुक इंटरनेट पर मचा रहा तहलका, देखें तस्वीरें


Priya Singh
2024/07/09 14:35:11 IST

फैंस ने दी अपनी प्रतिक्रिया

    मिर्जापुर का सीजन 3 जब से रिलीज हुआ है. तब से ही इसको लेकर फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Credit: Social Media

दद्दा त्यागी की बहू

    सीजन 2 में दद्दा त्यागी की बहू यानी उनके बड़े बेटे भरत त्यागी की पत्नी ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा की है जो कि काफी चर्चा में है.

Credit: Social Media

ब्लू और क्रीम कलर की साड़ी

    मिर्जापुर की सलोनी उर्फ नेहा ने ब्लू और क्रीम कलर की साड़ी पहन अपनी तस्वीरें साझा की है जो कि काफी पसंद की जा रही हैं.

Credit: Social Media

बालों में बन बनाया

    इस साड़ी के साथ नेहा ने बालों में बन बनाया है और साथ ही मिनिमल ज्वैलरी कैरी की है.

Credit: Social Media

असली नाम

    नेहा सरगम पटना की रहने वाली हैं. इनका असली नाम नेहा दुबे है.

Credit: Social Media

सिंगर बनना चाहती थी

    नेहा दुबे एक्टर नहीं बल्कि सिंगर बनना चाहती थी लेकिन इनकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.

Credit: Social Media

राजन शाही ने ऑडिशन लिया था

    नेहा के मिर्जापुर का ऑडिशन राजन शाही ने देखा था. उन्होंने ही नेहा को कॉल करके रोल ऑफर किया.

Credit: Social Media

माता-पिता को एक्टिंग नहीं पसंद थी

    नेहा के माता-पिता नहीं चाहते थे वो एक्टर बने लेकिन राजन शाही ने उनके माता-पिता को समझाया.

Credit: Social Media

फैन फॉलोइंग

    मिर्जापुर के बाद से नेहा की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा बढ़ गई है

Credit: Social Media
More Stories