
कौन थी 24 साल की मीशा अग्रवाल, क्यों की आत्महत्या?
Babli Rautela
2025/04/27 10:38:13 IST

मीशा अग्रवाल का निधन
शनिवार को कंटेंट क्रिएटर मीशा अग्रवाल के निधन की खबर ने सबको झकझोर दिया.
Credit: Social Media
परिवार का भावुक बयान
परिवार ने सोशल मीडिया पर मीशा के निधन की पुष्टि करते हुए फैंस का आभार व्यक्त किया.
Credit: Social Media
मीशा की मौत का रहस्य
उनके निधन का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ, जिससे फैंस सदमे में हैं.
Credit: Social Media
कौन थीं मीशा अग्रवाल?
मीशा एक पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर, इन्फ्लुएंसर और मिश कॉस्मेटिक्स की मालकिन थीं.
Credit: Social Media
मीशा की लोकप्रियता
3.44 लाख फॉलोअर्स के साथ, मीशा कॉमेडी रील्स के लिए जानी जाती थीं.
Credit: Social Media
मीशा का आखिरी वीडियो
उनका अंतिम इंस्टाग्राम वीडियो प्रियांक तिवारी के साथ यूपी-पंजाब थीम पर था.
Credit: Social Media
यूट्यूब पर मीशा का सफर
‘द मीशा अग्रवाल शो’ चैनल पर 20.3k सब्सक्राइबर्स के साथ वह ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर वीडियो बनाती थीं.
Credit: Social Media
फैंस का दुख
मीशा का निधन 24 अप्रैल, 2025 को हुआ, जबकि 26 अप्रैल को उनका 25वां जन्मदिन था.
Credit: Social Media
मीशा की विरासत
फैंस उनकी यादों को संजो रहे हैं और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.
Credit: Social Media