दादा साहेब फाल्के से पद्मश्री तक, इन अवॉर्ड्स से नवाजे गए मनोज कुमार
Babli Rautela
2025/04/04 09:35:44 IST
मनोज कुमार का निधन
दिग्गज एक्टर मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया.
Credit: Social Mediaदेशभक्ति का प्रतीक
'भारत कुमार' के नाम से मशहूर मनोज कुमार ने देशभक्ति फिल्मों से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई.
Credit: Social Mediaमृत्यु का कारण
उनकी मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई, साथ ही वे लिवर सिरोसिस से भी पीड़ित थे.
Credit: Social Mediaराष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
फिल्म 'उपकार' के लिए 1967 में उन्हें बेस्ट फीचर फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला.
Credit: Social Mediaपद्मश्री सम्मान
1992 में मनोज कुमार को भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए पद्मश्री से नवाजा गया.
Credit: Social Mediaदादा साहब फाल्के
2015 में उन्हें सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
Credit: Social Mediaफिल्मफेयर की झोली
उन्होंने 'उपकार', 'बे-ईमान' और 'रोटी कपड़ा और मकान' जैसी फिल्मों के लिए सात फिल्मफेयर पुरस्कार जीते.
Credit: Social Mediaकालजयी फिल्में
'शहीद' और 'क्रांति' जैसी उनकी फिल्में देशभक्ति और सामाजिक संदेशों के लिए हमेशा याद की जाएंगी.
Credit: Social Mediaएक युग का अंत
मनोज कुमार की मृत्यु ने बॉलीवुड में एक सुनहरे युग को समाप्त कर दिया, लेकिन उनकी विरासत हमेशा जिंदा रहेगी.
Credit: Social Media