मनोज कुमार का लादेन-पाकिस्तान से क्या है कनेक्शन?
Babli Rautela
2025/04/04 17:14:03 IST
पाकिस्तान से नाता
मनोज कुमार का जन्म पाकिस्तान के एबटाबाद में हुआ था, जो तब अविभाजित भारत का हिस्सा था. उनका असली नाम हरिकृष्ण गिरी गोस्वामी था.
Credit: Social Mediaविभाजन का प्रभाव
1947 में भारत-पाकिस्तान विभाजन के बाद, 10 साल की उम्र में मनोज कुमार का परिवार दिल्ली आ गया था.
Credit: Social Mediaएबटाबाद का ओसामा कनेक्शन
एबटाबाद वही शहर है जहां 2 मई 2011 को अमेरिकी सेना ने आतंकी ओसामा बिन लादेन को मार गिराया. यह मनोज कुमार के जन्मस्थान से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला फेक्ट है.
Credit: Social Mediaएबटाबाद: शांति का ठिकाना
एबटाबाद एक खूबसूरत जगह है, जहां आप शहर की भीड़भाड़ से दूर सुकून के पल बिता सकते हैं.
Credit: Social Mediaऐतिहासिक नाम वादी ओरेश
पहले इसे वादी ओरेश कहते थे, क्योंकि यहां की जमीन पर पानी जमा रहता था. ब्रिटिश राज से ही एबटाबाद पर्यटकों के बीच लोकप्रिय रहा है, जो आज भी अपनी सुंदरता बरकरार रखे है.
Credit: Social Mediaसिनेमाई योगदान
मनोज कुमार ने उपकार, पूरब और पश्चिम, और क्रांति जैसी फिल्मों से देशभक्ति की भावना को सिनेमा में जिंदा किया. उनकी फिल्में उनकी जड़ों से प्रेरित थीं.
Credit: Social Mediaअंतिम यात्रा
4 अप्रैल 2025 को 87 साल की उम्र में मनोज कुमार का निधन मुंबई में हुआ. उनका पाकिस्तान कनेक्शन हमेशा चर्चा में रहेगा.
Credit: Social Media