
इस मशहूर रैपर के फ्लैट से मिला गांजा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Antima Pal
2025/04/28 17:49:49 IST

पुलिस ने मारा फ्लैट पर छापा
जी हां पुलिस ने उनके फ्लैट पर छापा मारा है.
Credit: social media
6 ग्राम गांजे के साथ अरेस्ट
मशहूर रैपर 6 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार हुए है.
Credit: social media
आबकारी विभाग ने मारा छापा
आबकारी विभाग ने रैपर के फ्लैट में छापा मारा था.
Credit: Social Media
हिरनदास मुरली के नाम से भी है मशहूर
केरल के रैपर वेदान को हिरनदास मुरली के नाम से भी जाना जाता है.
Credit: social media
दोस्तों के साथ अपार्टमेंट गया था रैपर
जानकारी के मुताबिक रैपर स्टेज फंक्शन के बाद दोस्तों के साथ अपार्टमेंट गया था.
Credit: Social Media
गांजा लेने की बात की स्वीकार
इसके बाद जब पुलिस ने पूछताछ की तो वेदान ने गांजा लेने की बात भी स्वीकार की.
Credit: social media 
गांजा की बात स्वीकार की
यहां तक कि उसने बताया कि उसे गांजा कहां से मिला.
Credit: social media 
1.5 लाख रुपए भी बरामद
बता दें कि पुलिस ने रैपर के फ्लैट से 1.5 लाख रुपए भी बरामद किए हैं.
Credit: social media