
लाल गाउन में मलाइका अरोड़ा का बोल्ड अंदाज देख खुला रह जाएगा मुंह
Babli Rautela
2025/04/25 16:44:15 IST

मलाइका अरोड़ा की न्यूयॉर्क डायरी
मलाइका अरोड़ा की न्यूयॉर्क डायरी में शहर के क्षितिज, स्वादिष्ट भोजन और स्टाइलिश लुक शामिल थे.
Credit: Instagram
चर्च की तस्वीरें
मलाइका ने एक चर्च की तस्वीरें भी पोस्ट कीं, जहां वे गयी थीं और शहर के सड़क दृश्य भी पोस्ट किए.
Credit: Instagram
लाइव संगीत प्रदर्शन
मलाइका ने अपने पोस्ट के आखिर में एक रेस्तरां में लाइव संगीत प्रदर्शन का वीडियो पोस्ट किया.
Credit: Instagramकैप्शन न्यूयॉर्क
इस पोस्ट के कैप्शन बस 'न्यूयॉर्क' था और इससे फैंस को उनकी जीवंत यात्रा की झलक मिली.
Credit: Instagramआरामदायक पल
इनमें घर पर आरामदायक पल, स्टाइलिश सैर-सपाटा और स्वास्थ्य अनुष्ठान शामिल थे.
Credit: Instagramदोस्तों के साथ घूमी
उन्होंने शांत सैर, दोस्तों के साथ घूमने-फिरने और अपने पालतू जानवरों के साथ संबंधों के बारे में भी पोस्ट किया.
Credit: Instagramयह एक शानदार सप्ताह रहा
उस पोस्ट के लिए उन्होंने कैप्शन लिखा था, 'यह एक शानदार सप्ताह रहा,' जिसमें उन्होंने साधारण खुशियों के लिए आभार प्रकट किया था.
Credit: Instagramनिजी पलों को किया शेयर
मलाइका नियमित रूप से अपने फॉलोअर्स को निजी पलों और करियर की झलकियों से अपडेट रखती हैं.
Credit: Instagramहिप हॉप इंडिया 2
काम की बात करें तो वह वर्तमान में रेमो डिसूजा के साथ डांस रियलिटी शो 'हिप हॉप इंडिया 2' में जज हैं.
Credit: Instagram