'महाभारत' के दुर्योधन ने महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी, देखें तस्वीरें
Ritu Sharma
2025/02/13 10:28:07 IST
प्रयागराज पहुंचे पुनीत इस्सर
महाकुंभ में स्नान करने के लिए इंडस्ट्री के सितारे एक-एक कर प्रयागराज पहुंच रहे हैं. अब इस लिस्ट में पुनीत इस्सर का नाम भी शामिल हो गया है. 'महाभारत' में दुर्योधन का किरदार निभाकर पॉपुलर हुए पुनीत इस्सर प्रयागराज पहुंचे. दिग्गज एक्टर ने महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई.
Credit: SOCIAL MEDIA'महाभारत' के दुर्योधन
पुनीत इस्सर ने संगम में खड़े होकर हाथ जोड़कर प्रार्थना की और वहां मौजूद लोगों से मुलाकात भी की. उन्होंने इस दौरान की कई तस्वीरें भी शेयर की हैं.
Credit: SOCIAL MEDIAसंगन में लगाई डुबकी
शेयर की गई तस्वीरों के साथ एक्टर पुनीत इस्सर ने एक कैप्शन भी लिखा है. वो लिखते हैं, जिस का कोई नहीं होता उसका भगवान होता है.
Credit: SOCIAL MEDIAजिसका कोई नहीं होता...
पुनीत इस्सर ने आगे लिखा, वहाां दैवीय हस्तक्षेप था...वास्तव में एक चमत्कार. जिस तरह से चीजें 144वें महाकुंभ में घटनी शुरू हुईं.
Credit: SOCIAL MEDIA144वां महाकुंभ
एक्टर ने आगे लिखा, मैंने और मेरी पत्नी ने पवित्र स्नान किया... 11 और 12 फरवरी को प्रयाग में महाकुंभ में गंगा और संगम स्नान.
Credit: SOCIAL MEDIAपत्नी के साथ पहुंचे एक्टर
पुनीत इस्सर के लिए 1987 में आया बी.आर.चोपड़ा का सीरियल 'महाभारत' उनके करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ था. इसके बाद वो घर-घर में मशहूर हो गए थे.
Credit: SOCIAL MEDIA