कुंभ में डुबकी लगाने पहुंचीं सोनल चौहान, फोटोज वायरल
Antima Pal
2025/02/10 22:10:51 IST
एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीरें
कुंभ की तस्वीरें सोनल चौहान ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
Credit: social mediaगले में रुद्राक्ष माला पहने आई नजर
फोटोज में एक्ट्रेस गले में रुद्राक्ष माला पहने हुए नजर आ रही है.
Credit: social mediaसादगी भरे लुक में आई नजर
तस्वीरों में सोनल चौहान बेहद सादगी भरे लुक में नजर आ रही हैं.
Credit: social mediaपीले कलर के सूट में नजर आईं सोनल
एक्ट्रेस ने पीले रंग का सूट पहना हुआ है.
Credit: social mediaफोटोज में डुबकी लगाते हुए आई नजर
सोनल इन फोटोज में संगम में डुबकी लगाते हुए दिखाई दे रही हैं.
Credit: social mediaबेहद प्यारी लगीं एक्ट्रेस
एक्ट्रेस ने गले में रुद्राक्ष की माला भी पहनी हुई है.
Credit: social mediaपोस्ट के कैप्शन में लिखा श्लोक
एक्ट्रेस ने कैप्शन में श्लोक लिखा है. उन्होंने लिखा, ‘त्रिवेणीं माधवं सोमं भरद्वाजं च वासुकिम्। वन्देऽक्षयवटं शेषं प्रयागं तीर्थनायकम्’
Credit: social mediaस्नान के बाद की पूजा
वहीं सोनल ने संगम में स्नान करने के बाद पूजा भी की.
Credit: social mediaसोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
इस पूजा में भी एक्ट्रेस ने येलो कलर का ही सूट पहना हुआ है.
Credit: social media