रेड डीपनेक गाउन में माधुरी दीक्षित ने शेयर की सिजलिंग तस्वीरें
Antima Pal
2025/03/10 21:00:53 IST
फैंस हुए कायल
एक्ट्रेस की अदाओं को देख फैंस भी उनके कायल हो गए हैं.
Credit: social mediaरेड कलर ने माधुरी की खूबसूरती में लगाए चार चांद
इस रेड कलर की ड्रेस में माधुरी की खूबसूरती देखते ही बन रही है.
Credit: social mediaएक्ट्रेस ने आईफा में गिराई बिजलियां
धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने आईफा में इस आउटफिट में बिजलियां गिराई हैं.
Credit: social mediaमाधुरी ने दिए एक से बढ़कर एक पोज
इन तस्वीरों में माधुरी एक से बढ़कर एक पोज देती हुई नजर आ रही हैं.
Credit: social mediaसेटल मेकअप और कर्ली बालों के साथ किया लुक कंप्लीट
ओवरऑल लुक की बात करें तो एक्ट्रेस ने सेटल मेकअप और कर्ली बालों के साथ खुद को तैयार किया.
Credit: social mediaडायमंड सेट ने खींचा फैंस का ध्यान
रेड कलर के इस आउटफिट के साथ माधुरी दीक्षित ने डायमंड सेट कैरी किया.
Credit: social mediaमाधुरी ने पोस्ट पर दिया ये कैप्शन
तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ‘स्पॉटलाइट चालू है, और मैं अभी शुरुआत कर रही हूं..’
Credit: social mediaएक्ट्रेस की स्माइल चुराती हैं फैंस का दिल
माधुरी दीक्षित हमेशा ही अपने स्टाइल और स्माइल से फैंस को दीवाना बना देती है.
Credit: social mediaआखिरी बार इस फिल्म में आई थी नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार ‘भूल भुलैया 3’ में देखा गया था.
Credit: social media