रेड डीपनेक गाउन में माधुरी दीक्षित ने शेयर की सिजलिंग तस्वीरें


Antima Pal
2025/03/10 21:00:53 IST

फैंस हुए कायल

    एक्ट्रेस की अदाओं को देख फैंस भी उनके कायल हो गए हैं.

Credit: social media

रेड कलर ने माधुरी की खूबसूरती में लगाए चार चांद

    इस रेड कलर की ड्रेस में माधुरी की खूबसूरती देखते ही बन रही है.

Credit: social media

एक्ट्रेस ने आईफा में गिराई बिजलियां

    धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने आईफा में इस आउटफिट में बिजलियां गिराई हैं.

Credit: social media

माधुरी ने दिए एक से बढ़कर एक पोज

    इन तस्वीरों में माधुरी एक से बढ़कर एक पोज देती हुई नजर आ रही हैं.

Credit: social media

सेटल मेकअप और कर्ली बालों के साथ किया लुक कंप्लीट

    ओवरऑल लुक की बात करें तो एक्ट्रेस ने सेटल मेकअप और कर्ली बालों के साथ खुद को तैयार किया.

Credit: social media

डायमंड सेट ने खींचा फैंस का ध्यान

    रेड कलर के इस आउटफिट के साथ माधुरी दीक्षित ने डायमंड सेट कैरी किया.

Credit: social media

माधुरी ने पोस्ट पर दिया ये कैप्शन

    तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ‘स्पॉटलाइट चालू है, और मैं अभी शुरुआत कर रही हूं..’

Credit: social media

एक्ट्रेस की स्माइल चुराती हैं फैंस का दिल

    माधुरी दीक्षित हमेशा ही अपने स्टाइल और स्माइल से फैंस को दीवाना बना देती है.

Credit: social media

आखिरी बार इस फिल्म में आई थी नजर

    वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार ‘भूल भुलैया 3’ में देखा गया था.

Credit: social media
More Stories