24 साल की एक्ट्रेस किम से-रॉन मरने से पहले कौन सा ड्रीम नहीं कर पाई पूरा?
Antima Pal
2025/02/17 17:37:28 IST
घर पर मिला एक्ट्रेस का शव
16 फरवरी को उनका शव सियोल में स्थित उनके घर से मिला.
Credit: social mediaआखिरी बार शो ब्लडहाउंड्स में आई थी नजर
किम को हाल ही में नेटफ्लिक्स शो ब्लडहाउंड्स में देखा गया था.
Credit: social media बाल कलाकार के रूप में शुरू किया करियर
2000 में सियोल में जन्मी किम से-रॉन ने एक बाल कलाकार के रूप में अपना करियर शुरू किया था.
Credit: social mediaअभिनय में वापसी करने की थी तैयारी
एक्ट्रेस के एक करीबी दोस्त ने बताया कि वह अपने दुखद निधन से पहले अभिनय में वापसी करने के लिए उत्सुक थीं.
Credit: social mediaकिम से-रॉन मरने से इस ड्रीम को नहीं कर पाई पूरा
किम के दोस्त ने खुलासा किया कि 'वह एक कैफे खोलने की तैयारी कर रही थी'
Credit: social mediaइंडस्ट्री में लौटने की थी तैयारी
उन्होंने बताया कि किम एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में लौटने की भी तैयारी कर रही थी.
Credit: social mediaपुलिस ने की जांच शुरू
बता दें कि पुलिस ने किम से-रॉन के निधन के बाद उनकी मौत की जांच शुरू कर दी है.
Credit: social mediaसदमे में हैं परिवार और दोस्त
किम के परिवार और दोस्तों ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया है.
Credit: social media