करोड़ों की मालिकन हैं 'लापता लेडीज' की 'फूल कुमारी', इतनी है नेटवर्थ
Antima Pal
2025/03/10 20:31:43 IST
फूल कुमारी बनकर दर्शकों के दिल में छोड़ी छाप
इस फिल्म में नितांशी ने फूल कुमारी के किरदार से इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है.
Credit: social media17 साल की उम्र में बिखेरती हैं जलवा
केवल 17 साल की उम्र में ही नितांशी गोयल ने अपने टैलेंट से हर किसी को इंप्रेस किया है.
Credit: social mediaआईफा 2025 में जीता बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड
हाल ही में 'लापता लेडीज' के लिए नितांशी को आईफा 2025 में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड भी मिला है.
Credit: social mediaकम उम्र में ही फैंस को किया इंप्रेस
लेकिन क्या आप जानते हैं कि नितांशी इतनी कम उम्र में ही करोड़ों की मालकिन हैं.
Credit: social mediaकरोड़ों की मालिकन हैं 'लापता लेडीज' की 'फूल कुमारी'
जी हां रिपोर्ट्स के मुताबिक नितांशी गोयल की नेटवर्थ 5 से 6 करोड़ रुपये है.
Credit: social mediaनितांशी महीने में कमाती हैं लाखों
महीने की कमाई की बात करें तो एक्ट्रेस 70 से 90 लाख रुपये कमाती हैं.
Credit: social mediaकरोड़ों में होती है सलाना कमाई
इसी के साथ नितांशी की सलाना कमाई 8 से 10 करोड़ के आसपास है.
Credit: social mediaयहां से आता है कमाई का बड़ा हिस्सा
बता दें कि नितांशी गोयल की कमाई का बड़ा हिस्सा उनकी फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया से आता है.
Credit: social mediaमॉडलिंग से हुई करियर की शुरुआत
साल 2015 में नितांशी गोयल ने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की थी.
Credit: social media