करोड़ों की मालिकन हैं 'लापता लेडीज' की 'फूल कुमारी', इतनी है नेटवर्थ


Antima Pal
2025/03/10 20:31:43 IST

फूल कुमारी बनकर दर्शकों के दिल में छोड़ी छाप

    इस फिल्म में नितांशी ने फूल कुमारी के किरदार से इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है.

Credit: social media

17 साल की उम्र में बिखेरती हैं जलवा

    केवल 17 साल की उम्र में ही नितांशी गोयल ने अपने टैलेंट से हर किसी को इंप्रेस किया है.

Credit: social media

आईफा 2025 में जीता बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड

    हाल ही में 'लापता लेडीज' के लिए नितांशी को आईफा 2025 में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड भी मिला है.

Credit: social media

कम उम्र में ही फैंस को किया इंप्रेस

    लेकिन क्या आप जानते हैं कि नितांशी इतनी कम उम्र में ही करोड़ों की मालकिन हैं.

Credit: social media

करोड़ों की मालिकन हैं 'लापता लेडीज' की 'फूल कुमारी'

    जी हां रिपोर्ट्स के मुताबिक नितांशी गोयल की नेटवर्थ 5 से 6 करोड़ रुपये है.

Credit: social media

नितांशी महीने में कमाती हैं लाखों

    महीने की कमाई की बात करें तो एक्ट्रेस 70 से 90 लाख रुपये कमाती हैं.

Credit: social media

करोड़ों में होती है सलाना कमाई

    इसी के साथ नितांशी की सलाना कमाई 8 से 10 करोड़ के आसपास है.

Credit: social media

यहां से आता है कमाई का बड़ा हिस्सा

    बता दें कि नितांशी गोयल की कमाई का बड़ा हिस्सा उनकी फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया से आता है.

Credit: social media

मॉडलिंग से हुई करियर की शुरुआत

    साल 2015 में नितांशी गोयल ने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की थी.

Credit: social media
More Stories