
ओपनिंग डे पर 'एल2: एम्पुरान' की कमाई चौंकाने वाली, बटोरे इतने करोड़
Antima Pal
2025/03/27 22:06:48 IST

साउथ और हिंदी भाषा में किया गया रिलीज
'एल2 एम्पुरान' को साउथ भाषा और हिंदी में रिलीज किया गया है.
Credit: social media
फिल्म ने ओपनिंग डे पर किया बेहतरीन कलेक्शन
ओपनिंग डे पर 'एल2 एम्पुरान' ने बेहतरीन कलेक्शन किया है.
Credit: social media
लुसिफर का सेकेंड पार्ट है फिल्म
बता दें कि 'एल2 एम्पुरान' फिल्म साल 2019 में आई लुसिफर का सेकेंड पार्ट है.
Credit: social media
'लुसिफर' ने भी किया था अच्छा कलेक्शन
फिल्म 'लुसिफर' ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था.
Credit: social media
दमदार एक्शन दर्शकों को आया पसंद
'एल2 एम्पुरान' फिल्म में दमदार एक्शन दर्शकों को खास पसंद आ रहा है .
Credit: social media
ओपनिंग डे पर किया करोड़ों का कलेक्शन
इस फिल्म ने पहले दिन रात के 9 बजे तक 19 करोड़ बटोर लिए है.
Credit: social media
कमाई का आकंड़ा फाइनल नहीं
हालांकि फिल्म की पहले दिन की कमाई का यह आकंड़ा अभी फाइनल नहीं है.
Credit: social media
फिल्म ने पहले दिन किए बॉलीवुड रिकॉर्ड ब्रेक
बता दें कि 'एल2 एम्पुरान' ने ओपनिंग डे पर कई बॉलीवुड रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं.
Credit: social media
पृथ्वीराज सुकुमारन ने किया फिल्म को डायरेक्ट
'एल 2 एम्पुरान' को पृथ्वीराज सुकुमारन ने ही डायरेक्ट किया है.
Credit: social media