कौन हैं कोंडा सुरेखा, सामंथा प्रभु के तलाक पर क्या कहा?


India Daily Live
2024/10/03 14:45:28 IST

कौन हैं कोंडा सुरेखा?

    कांग्रेस नेता और तेलंगाना कैबिनेट में मंत्री हैं कोंडा सुरेखा

Credit: Social Media

क्यों चर्चा में आईं कोंडा?

    कोंडा ने कहा केटीआर के प्रभाव के कारण कई अभिनेत्रियों ने जल्दबाजी में शादी कर ली और कुछ एक्ट्रेस ने सिनेमा भी छोड़ दिया.

Credit: Social Media

सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य का तलाक

    तेलंगाना सरकार में मंत्री कोंडा सुरेखा ने कहा कि सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य के अलग होने के पीछे की वजह केटीआर हैं

Credit: Social Media

कब हुआ सामंथा रुथ प्रभु और नागा चेतन्‍य का तलाक?

    दरअसल अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु और नागा चेतन्‍य साल 2021 मे तलाक लेकर अलग हो चुके हैं वहीं इनके मामले में टिप्पणी करके सुरेखा भी चर्चा में आ गई हैं.

Credit: Social Media

वन पर्यावरण और बंदोबस्ती मंत्री हैं सुरेखा

    कोंडा सुरेखा का जन्म 19 अगस्त 1965 को हुआ था। वह तेलंगाना सरकार में वन पर्यावरण और बंदोबस्ती मंत्री हैं.

Credit: Social Media

रेवंत रेड्डी कैबिनेट में हैं सुरेखा

    कोंडा सुरेखा रेवंत रेड्डी कैबिनेट में हैं.

Credit: Social Media

विधायक थीं कोंडा सुरेखा

    कोंडा सुरेखा तेलंगाना में वारंगल पूर्व विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.

Credit: Social Media

कहां से विधायक थीं सुरेखा?

    इससे पहले वह तेलंगाना विधानसभा में श्यामपेटा और परकला निर्वाचन क्षेत्रों से विधायक रही हैं.

Credit: Social Media

कोंडा सुरेखा ने मांगी माफी

    वहीं अब अपने बयान की आलोचना होता देख मंत्री कोंडा सुरेखा ने एक्टर और उनके परिवार से माफ़ी मांग ली है.

Credit: Social Media

अपने आरोपों से पीछे नहीं हटीं सुरेखा

    हालांकि भारत राष्ट्र समिति के नेता केटी रामा राव के पर लगाए गए अपने आरोपों से पीछे नहीं हटीं.

Credit: Social Media
More Stories