सलमान 2000 करोड़ी, परिवार के अन्य लोगों के पास कितना पैसा? जानें
Sagar Bhardwaj
2023/12/16 06:02:42 IST
सबसे पॉपुलर भाईजान
सलमान खान बॉलीवुड के सबसे मशहूर सुपरस्टार्स में से एक हैं.
अपने घर में सबसे अमीर सलमान
टाइगर 3 स्टार अपने घर में सबसे अमीर शख्स हैं.
50 परसेंट संपत्ति के मालिक
अपने पूरे घर की संपत्ति में सलमान 50 परसेंट के शेयरहोल्डर हैं.
सलमान की संपत्ति 2000 करोड़
सलमान की संपत्ति इस वक्त 2000 करोड़ से ज्यादा है.
परिवार के पास कितनी संपत्ति
वहीं उनके परिवार की कुल संपत्ति 5000 करोड़ है.
अरबाज-सोहेल के पास कितनी संपत्ति
उनके भाई अरबाज और सोहेल की कुल संपत्ति लगभग 900 करोड़ है.
पिता सलीम खान के पास कितना पैसा
उनके पिता सलीम खआन की कुल संपत्ति 1000 करोड़ से ज्यादा है.