भगवा धोती पहन साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा ने महाकुंभ में लगाई डुबकी, देखें तस्वीरें
Antima Pal
2025/02/17 17:03:35 IST
भगवा धोती में नजर आए एक्टर
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा ने इस दौरान भगवा धोती पहनी हुई है.
Credit: social mediaइंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें
विजय देवरकोंडा महाकुंभ से कई खूबसूरत तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं.
Credit: social mediaविजय देवरकोंडा ने पोस्ट को दिया ये कैप्शन
तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा कि, ‘2025 कुंभमेला, सबसे प्रिय मां के साथ प्रार्थना करना.’
Credit: social mediaसंगम में हाथ जोड़ते हुए आए नजर
एक फोटो में विजय अकेले संगम में स्नान करते दिखे.
Credit: social mediaगले में रुद्राक्ष माला और माथे पर तिलक
महाकुंभ में विजय गले में रुद्राक्ष माला और माथे पर तिलक लगाए नजर आए.
Credit: social mediaवायरल हुई तस्वीरें
विजय की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
Credit: social mediaफिल्म 'किंगडम' को लेकर चर्चा में एक्टर
इन दिनों विजय देवरकोंडा अपनी अपकमिंग फिल्म 'किंगडम' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.
Credit: social media'किंगडम' में लुक ने खींचा ध्यान
फिल्म 'किंगडम' में विजय देवरकोंडा के पहले लुक ने ही लोगों का काफी ध्यान खींच लिया है.
Credit: social media