कभी स्कूलों में बच्चों के बदलती थी डायपर, अब बनी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस, नाम जानते हैं?
India Daily Live
2024/04/23 14:16:39 IST
कियारा आडवाणी
कियारा आडवाणी इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन अदाकारा में से एक हैं.
Credit: कियारा आडवाणी इंडस्ट्री में ये मुकाम
एक्ट्रेस ने अपने दम पर इंडस्ट्री में ये मुकाम हासिल किया है.
Credit: इंडस्ट्री में ये मुकामपढ़ाती थीं कियारा
कियारा आडवाणी ने बताया कि फिल्मों में आने से पहले वह स्कूल में पढ़ाती थीं.
Credit: पढ़ाती थीं कियाराकियारा की मम्मी ने खोला था स्कूल
दरअसल, कियारा की मम्मी ने छोटे बच्चों के लिए स्कूल खोल रखा था जिसमें एक्ट्रेस उन्हें पढ़ाती थीं.
Credit: कियारा की मम्मी ने खोला था स्कूलडायपर बदलती थीं कियारा
कियारा ने बताया वो स्कूल नर्सरी था तो एक्ट्रेस उस दौरान उनके डायपर भी बदलती थीं.
Credit: डायपर बदलती थीं कियाराएक्टिंग में मिली मदद
उन्होंने बताया कि स्कूल में पढ़ाने का एक्सपीरियंस उनके एक्टिंग में भी काम आया.
Credit: एक्टिंग में मिली मदद मेहनत नहीं करनी पड़ी
कियारा ने बताया जब उन्होंने कबीर सिंह और गुड न्यूज में प्रेग्नेंट का रोल किया था तो इसमें इनको काफी मदद मिली और इनको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी.
Credit: मेहनत नहीं करनी पड़ीडॉन-3
कियारा के अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में बात करें तो कियारा जल्द डॉन-3 में दिखने वाली हैं.
Credit: डॉन-3