कटरीना के महाकुंभ में स्नान का वीडियो बनाने वाले पर क्यों भड़कीं रवीना?
Babli Rautela
2025/03/02 13:30:53 IST
महाकुंभ में कैटरीना कैफ
महाकुंभ 2024 में कैटरीना कैफ के स्नान का वीडियो वायरल होने से विवाद खड़ा हो गया.
Credit: Social Mediaकैटरीना का वीडियो
कुछ युवकों ने कैटरीना का वीडियो बनाते हुए मजाक उड़ाया, जिससे सोशल मीडिया पर नाराजगी फैल गई
Credit: Social Mediaरवीना टंडन ने की निंदा
रवीना टंडन ने इस घटना की निंदा करते हुए इसे 'बेहूदा' करार दिया.
Credit: Social Mediaवीडियो बनाकर उड़ाया मजाक
वीडियो में एक शख्स कहता है, 'ये मैं हूं, ये मेरा भाई है और ये कैटरीना कैफ हैं', जिसके बाद लोग हंसते हैं.
Credit: Social Mediaभड़के सोशल मीडिया यूजर्स
सोशल मीडिया यूजर्स ने इस कृत्य को अनुचित व्यवहार और सामूहिक बदमाशी बताया
Credit: Social Mediaआध्यात्मिक माहौल को किया खराब
कई लोगों ने कहा कि इस तरह की हरकतें शांतिपूर्ण आध्यात्मिक माहौल को खराब कर देती हैं.
Credit: Social Mediaमहाकुंभ में सेलेब्स
महाकुंभ में रविना टंडन, अक्षय कुमार, अनुपम खैर जैसी हस्तियां भी शामिल हुईं.
Credit: Social Mediaप्रयागराज में महाकुंभ
प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के साथ समाप्त हुआ.
Credit: Social Media