सैफ नहीं कभी इस पॉलिटिशियन के प्यार में पागल थीं करीना कपूर!
Antima Pal
2025/03/22 18:51:51 IST
टॉप ए-लिस्टर्स में से एक हैं करीना
करीना कपूर बॉलीवुड की टॉप ए-लिस्टर्स में से एक हैं.
Credit: social mediaमशहूर परिवार से आती हैं करीना
एक्ट्रेस बॉलीवुड के सबसे मशहूर परिवार से आती हैं.
Credit: social mediaशाहिद के साथ रिश्ते में थीं एक्ट्रेस
यह तो सभी जानते हैं कि सैफ अली खान से प्यार करने से पहले करीना शाहिद कपूर के साथ रिलेशनशिप में थीं.
Credit: social mediaअब सैफ के साथ जी रही खुशहाल शादीशुदा जिंदगी
अब वह नवाब के साथ खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रही हैं और उनके दो बच्चे हैं तैमूर और जेह.
Credit: social mediaपॉलिटिशियन को करना चाहती थी डेट
लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक समय पर करीना कपूर खान एक मशहूर पॉलिटिशियन को डेट करना चाहती थीं?
Credit: social mediaराहुल गांधी का लिया था नाम
करीना से पूछा गया कि अगर उन्हें दुनिया में किसी से डेट करने का मौका मिले तो वह किसे चुनना चाहेंगी.
Credit: social mediaडेट करने की थी चाहत
तो उन्होंने कहा कि मैं राहुल गांधी को डेट करना चाहूंगी.
Credit: social mediaएक्ट्रेस ने राहुल को जानने की जताई थी इच्छा
करीना ने यह भी कहा कि मैं उन्हें जानना चाहती हूं.
Credit: social mediaफैंस हुए थे शॉक्ड
करीना ने कहा, 'मैं एक फिल्मी परिवार से आती हूं, और वह राजनेताओं के परिवार से आते हैं. इसलिए, शायद यह एक दिलचस्प बातचीत होगी.'
Credit: social media