India Daily Webstory

'बड़े हिप होना शर्म की बात', जब ये स्टार किड हुईं बॉडी शेमिंग का शिकार


Antima Pal
Antima Pal
2025/03/28 21:59:06 IST
jemy_(1)

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है जेमी

    जेमी लीवर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है.

India Daily
Credit: social media
jemy_(8)

बॉडी पर हुई ट्रोलिंग पर की खुलकर बात

    हाल ही में उन्होंने एक पॉडकास्ट में अपनी बॉडी पर हुई ट्रोलिंग पर खुलकर बात की है.

India Daily
Credit: social media
jemy_(4)

बॉडी को लेकर लोगों से सुने ताने

    जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर ने बताया कि उन्हें अपनी बॉडी को लेकर काफी कुछ सुनना पड़ा था.

Credit: social media

नाक की कटिंग करने की दी गई थी सलाह

    जेमी ने बताया कि एक मेकअप आर्टिस्ट ने उन्हें नाक की कटिंग करने के लिए कह दिया था.

Credit: social media

लोगों ने बॉडी को लेकर किया ट्रोल

    जेमी ने कहा कि लोगों ने उन्हें कहा कि बड़े हिप होना शर्म की बात है.

Credit: social media

दी गई हिप्स को ढकने की सलाह

    एक्ट्रेस ने बताया कि लोग उन्हें हिप्स को ढकने की सलाह देते थे.

Credit: social media

लंबी कुर्तियां पहनना कर दिया था शुरू

    इस वजह से जेमी ने अपने वार्डरोब में भी लंबी कुर्तियां रखना शुरु कर दिया था

Credit: social media

काफी टाइम लगा खुद को एक्सेप्ट करने में

    जेमी ने कहा कि उन्हें ये समझने में बहुत समय लग गया कि वह सुंदर है.

Credit: social media
More Stories