
'द डिप्लोमैट' बनेगी 2025 की टॉप 3 कमाई वाली फिल्म?
Antima Pal
2025/03/24 23:12:37 IST

इतनी रही दूसरे रविवार कमाई
दूसरे रविवार को फिल्म ने 2.75 करोड़ रुपये की कमाई की.
Credit: social media
सच्ची कहानी से प्रेरित है फिल्म
जॉन की हालिया रिलीज एक भारतीय राजनयिक की सच्ची कहानी से प्रेरित है.
Credit: social media
दर्शकों को कहानी आई पसंद
जो पाकिस्तान से एक युवा भारतीय लड़की को वापस लाने का प्रयास करता है.
Credit: social media
जॉन ने किया बेहतरीन काम
जहां उसे कथित तौर पर गुमराह किया गया था.
Credit: social media
सादिया खतीब ने भी जीता दिल
शिवम नायर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सादिया खतीब, कुमुद मिश्रा और शारिब हाशमी भी हैं.
Credit: social media
साल 2025 की बनी कमाई के मामले में चौथी फिल्म
'द डिप्लोमैट' साल 2025 की बॉलीवुड फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई वाली चौथी फिल्म बन गई.
Credit: social media
11वें दिन आई कमाई में गिरावट
'द डिप्लोमैट' की 11वें दिन कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली है.
Credit: social media
फिल्म को मिल रहा प्यार
जॉन को इस फिल्म में दर्शक खूब पसंद कर रहे है.
Credit: social media
आने वाले दिनों कितना करेगी फिल्म कलेक्शन!
अब देखना होगा की फिल्म आने वाले दिनों में क्या कमाल दिखा पाती है.
Credit: social media