धूम से लेकर पठान तक, जॉन अब्राहम की इन 7 फिल्मों ने मचाया था खूब धमाल
Princy Sharma
2024/12/17 10:17:07 IST
जॉन अब्राहम
बॉलीवुड के हैंडसम हंक और फिटनेस फ्रीक जॉन अब्राहम ने अपनी दमदार एक्टिंग से इंडस्ट्री में एक खास पहचान बनाई है.
Credit: Pinterestफिल्में
उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. चलिए उनके जन्मदिन पर कुछ खास फिल्म के बारे में जानते हैं.
Credit: Pinterestपठान
जॉन अब्राहम ने पठान में विलेन का किरदार निभाया, जहां उनका मुकाबला शाहरुख खान से था और उन्होंने इसे बखूबी निभाया.
Credit: Pinterestन्यूयॉर्क (2009)
इस फिल्म में जॉन अब्राहम ने शमीर शेख का रोल निभाया, जो आतंकवाद और धोखे के जाल में फंसा था.
Credit: Pinterestसत्यमेव जयते
सच्ची घटनाओं पर आधारित इस फिल्म में जॉन ने डीसीपी संजीव कुमार यादव का रोल निभाया, जो एक पुलिस अधिकारी के नैतिक और भावनात्मक संघर्ष को दिखाता है.
Credit: Pinterestपरमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण
जॉन ने अश्वत रैना का किरदार निभाया, जो 1998 में भारत के परमाणु ट्रेनिंग का लीड कर रहा था. इस फिल्म में देशभक्ति और ड्रामा का बेहतरीन संगम था.
Credit: Pinterestमद्रास कैफे
इस राजनीतिक थ्रिलर में जॉन ने विक्रम सिंह का रोल निभाया, जो भारतीय खुफिया अधिकारी था. फिल्म ने श्रीलंकाई गृहयुद्ध और भारत की भूमिका पर आधारित थी.
Credit: Pinterestधूम
जॉन ने फिल्म 'धूम' में कबीर का किरदार निभाया, जो एक स्मार्ट और ठंडे दिमाग वाला चोर था. उनकी परफॉर्मेंस और स्टाइल ने उन्हें एक आइकॉनिक एंटी-हीरो बना दिया.
Credit: Pinterest