फ्लोरल साड़ी पहन पानी के बीच जाह्नवी कपूर ने यूं दिए पोज
Antima Pal
2025/02/08 19:22:20 IST
जाह्नवी कपूर बनीं 'परम सुंदरी'
नाक में नथनी...पैरों में पायल पहन जाह्नवी कपूर 'परम सुंदरी' बन गई हैं.
Credit: social mediaएक्ट्रेस की हर एक अदा पर फैंस हुए कायल
जाह्नवी कपूर अपनी हर एक अदा से सोशल मीडिया पर फैंस को कायल कर देती हैं.
Credit: social mediaपानी में एक से बढ़कर एक दिए पोज
हाल ही में जाह्नवी ने फ्लोरल साड़ी पहन पानी में एक से बढ़कर एक पोज दिए हैं.
Credit: social mediaबोट में बैठकर की नदी की सैर
इन तस्वीरों में जाह्नवी कपूर बोट में बैठकर नदी की सैर करती दिखाई दी.
Credit: social mediaजाह्नवी कपूर की खूबसूरती पर फिदा हुए फैंस
तस्वीर में एक्ट्रेस के चेहरे पर पड़ रही धूप उनकी खूबसूरती और निखार रही है.
Credit: social mediaइंटरनेट पर वायरल हुई तस्वीरें
उनकी तस्वीरें अब इंटरनेट पर छाई हुई हैं.
Credit: social mediaफोटोज पर हर कोई दिल हार बैठा
हर कोई जाह्नवी के इस लुक पर अपना दिल हार बैठा है.
Credit: social media