प्राइवेट जेट की मालिकन हैं ये बॉलीवुड हसीना, दे चुकी 10 से ज्यादा फ्लॉप फिल्में
Antima Pal
2025/03/18 22:09:10 IST
10 से ज्यादा दी फ्लॉप फिल्में
जी हां जबकि एक्ट्रेस अपने करियर में 10 से ज्यादा फ्लॉप फिल्में दे चुकी हैं.
Credit: social mediaफैंटेसी कॉमेडी अलादीन से की शुरुआत
जैकलीन फर्नांडीज ने 2009 में फैंटेसी कॉमेडी अलादीन से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी.
Credit: social mediaकई हिट फिल्मों में किया काम
इसके बाद उन्होंने 2010 के दशक की कई हिट फिल्मों में काम किया.
Credit: social mediaश्रीलंका के तट पर खरीदा था निजी द्वीप
2012 में जैकलीन फर्नांडीज ने अपने गृह देश श्रीलंका के तट पर एक निजी द्वीप खरीदा था.
Credit: social media3 करोड़ रुपये में खरीदा निजी द्वीप
रिपोर्ट्स के अनुसार अभिनेत्री ने इस भव्य खरीद के लिए 3 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया है.
Credit: social media8 सालों में दी लगातार फ्लॉप
2017 में अपनी आखिरी हिट जुड़वा 2 के बाद, जैकलीन पिछले 8 सालों में लगातार फ्लॉप फिल्मों का हिस्सा रही हैं.
Credit: social mediaइन फिल्मों में किया काम
इनमें ड्राइव, राधे, भूत पुलिस, बच्चन पांडे, अटैक, राम सेतु, सर्कस और फतेह शामिल हैं.
Credit: social mediaइन फ्लॉप फिल्मों में भी किया काम
उन्होंने इससे पहले रॉय, ब्रदर्स और जाने कहां से आई है जैसी फ्लॉप फिल्मों में भी काम किया था.
Credit: social mediaअगली रिलीज 'हाउसफुल 5'
जैकलीन फर्नांडीज की अगली रिलीज हाउसफुल 5 है.
Credit: social media