कौन हैं तृषा कृष्णन जिनका विजय थलापति से जुड़ रहा है नाम!


Priya Singh
2024/12/13 22:53:37 IST

सुर्खियों में हैं तृषा कृष्णन

    थलपति विजय और तृषा कृष्णन इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. इन दोनों का काफी समय से नाम जुड़ रहा है.

Credit: Pinterest

तृषा कृष्णन और थलपति विजय

    अफवाहें तब से शुरू हुई थी जब तृषा कृष्णन ने थलपति विजय के साथ एक मिरर सेल्फी शेयर की थी.

Credit: Pinterest

प्राइवेट जेट में दिखे

    दोनों को हाल ही में कीर्ति सुरेश और एंटनी थट्टिल की शादी में प्राइवेट जेट से जाते देखा गया जिसके बाद इन अफवाहों को और हवा मिल गई.

Credit: Pinterest

पेशे से एक्ट्रेस

    आपको बता दें कि तृषा पेशे से एक्ट्रेस हैं और इन्होंने कई बेहतरीन फिल्में की हैं.

Credit: Pinterest

बृंदा सीरीज

    अदाकारा ने साउथ की कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. अभी हाल ही में इन्हें बृंदा सीरीज में भी देखा गया था.

Credit: Pinterest

एक्ट्रेस का वर्कफ्रंट

    इसके अलावा, वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस को जल्द गुड-बैड अगल और ढग लाइफ में देखा जाएगा.

Credit: Pinterest
More Stories