कौन हैं तृषा कृष्णन जिनका विजय थलापति से जुड़ रहा है नाम!
Priya Singh
2024/12/13 22:53:37 IST
सुर्खियों में हैं तृषा कृष्णन
थलपति विजय और तृषा कृष्णन इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. इन दोनों का काफी समय से नाम जुड़ रहा है.
Credit: Pinterestतृषा कृष्णन और थलपति विजय
अफवाहें तब से शुरू हुई थी जब तृषा कृष्णन ने थलपति विजय के साथ एक मिरर सेल्फी शेयर की थी.
Credit: Pinterestप्राइवेट जेट में दिखे
दोनों को हाल ही में कीर्ति सुरेश और एंटनी थट्टिल की शादी में प्राइवेट जेट से जाते देखा गया जिसके बाद इन अफवाहों को और हवा मिल गई.
Credit: Pinterestपेशे से एक्ट्रेस
आपको बता दें कि तृषा पेशे से एक्ट्रेस हैं और इन्होंने कई बेहतरीन फिल्में की हैं.
Credit: Pinterestबृंदा सीरीज
अदाकारा ने साउथ की कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. अभी हाल ही में इन्हें बृंदा सीरीज में भी देखा गया था.
Credit: Pinterestएक्ट्रेस का वर्कफ्रंट
इसके अलावा, वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस को जल्द गुड-बैड अगल और ढग लाइफ में देखा जाएगा.
Credit: Pinterest