IIFA 2025: बॉलीवुड की इन सितारों ने जयपुर में अपने लुक में गिराई बिजली
Babli Rautela
2025/03/09 13:19:49 IST
कृति सनन
कृति सनन IIFA रात के लिए बेस्ट ड्रेस जीतने के लिए बिल्कुल तैयार दिखीं, उनके आउटफिट में सीमलेस चोली, धड़ के चारों ओर कटआउट था.
Credit: Instagramनुसरत भरुचा
नुसरत भरुचा ने एक स्ट्रैपलेस आइवरी आउटफिट पहना था. इस अलौकिक गाउन में सामने की ओर एक आकर्षक ओवरसाइज़्ड फ्लोरल एम्बेलिशमेंट दिखाई देता है.
Credit: Instagramकरीना कपूर खान
करीना कपूर IIFA में 17 साल पुरानी तरुण तहिलियानी की रीक्रिएटेड साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
Credit: Instagramसंजीदा शेख
संजीदा शेख डीप प्लंजिंग नेकलाइन और पफ्ड शोल्डर वाली स्ट्रक्चर्ड व्हाइट ब्लेजर में फैशनेबल दिखीं.
Credit: Instagramमाधुरी दीक्षित नेने
माधुरी दीक्षित नेने ने पफ्ड स्लीव्स और प्लंजिंग नेकलाइन वाली क्लासिक ब्लैक गाउन में सिंपल लेकिन एलिगेंट लुक अपनाया
Credit: Instagramकरण जौहर
करण जौहर ने रात के लिए सबसे आरामदायक आउटफिट चुना. उन्होंने सॉफ्ट बेज कलर का सैटिन ब्लेजर पहना हुआ था और उसके साथ वाइड-लेग्ड पैंट पहनी हुई थी.
Credit: Instagramनोरा फतेही
नोरा फतेही ने एक आकर्षक और ग्लैमरस ब्लैक गाउन पहना था.
Credit: Instagramनिमरत कौर
निमरत कौर इंडो-वेस्टर्न आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
Credit: Instagramउर्फी जावेद
उर्फी जावेद ने ग्रीन कार्पेट पर अपनी अनूठी शैली पेश की, एक काले रंग की पोशाक पहनी जो पूरी तरह से उनके विचित्र फैशन सेंस को उजागर कर रही थी.
Credit: Instagram