100-200 नहीं बल्कि इतने हजार करोड़ के मालिक हैं जया और अभिताभ बच्चन
Mohit Tiwari
2024/02/14 18:14:14 IST
बॉलीवुड अभिनेत्री और राज्यसभा सांसद हैं जया
जया बच्चन सदी के महानायक अभिताभ बच्चन की वाइफ हैं और खुद भी जानी-मानी बॉलीवुड अभिनेत्री और राज्यसभा सांसद हैं.
Credit: googleपांचवीं बार जा रही हैं राज्यसभा
4 बार की राज्यसभा सांसद रहीं जया बच्चन अब 5वीं बार सपा के टिकट से राज्यसभा जाएंगी.
Credit: googleसंपत्ति का दिया है ब्योरा
बॉलीवुड अभिनेत्री जया बच्चन ने हाल में चुनाव आयोग को दिए एक हलफनामे में अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया है.
Credit: googleकरोड़ों की हैं मालकिन
राज्यसभा सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री जया बच्चन करोड़ों की मालकिन हैं.
Credit: googleबैंक अकाउंट में हैं इतने करोड़
हलफनामे में जया ने बताया है कि उनके पास 57,507 रुपये कैश और 10, 11,33, 172 (दस करोड से अधिक) रुपये बैंक अकाउंट्स में जमा हैं.
Credit: googleअमिताभ के पास हैं इतना पैसा
जया के पति अमिताभ के पास 12 लाख 75 हजार 446 रुपये कैश और 120 करोड़ 45 लाख 62 हजार 083 रुपये बैंक डिपॉजिट है.
Credit: googleइतना किया है निवेश
जया ने शेयर, बॉन्ड और डिबेंचर्स में 5 करोड़ 18 लाख 57 हजार 928 रुपये लगाए हैं. वहीं, अमिताभ ने 182 करोड़ 42 लाख 29 हजार 464 रुपये का निवेश कर रखा है. उन्होंने को इश्योरेंश पॉलिसी नहीं ले रखी है.
Credit: google2022-23 में इतनी की है कमाई
75 वर्षीय जया बच्चन वे साल 2022-23 में 1 करोड़ 63 लाख 56 हजर 190 रुपये और अमिताभ ने 273 करोड़ 74 लाख 96 हजार 590 रुपये अपनी नेटवर्थ में जोड़े हैं.
Credit: googleइतनी है चल और अचल संपत्ति
हलफनामे में दी गई जानकारी के मुताबिक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के पास कुल 1578 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति है.
Credit: google